नवगछिया : नवगछिया में नवम गुरु पूर्णिमा महोत्सव को लेकर आज मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में संध्या 3 बजे शिव प्रेमानंद जी (भाईजी) के अध्यक्षता मे बैठक हुई जिसमें शिव शक्ति योग पीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज जी भी स्वयं मौजूद थे. इस बैठक में श्री शिव शक्ति योग पीठ के अध्यक्ष अनिमेष सिंह कुन्दन सिंह, मानवानंद जी, शिव प्रेमानंद जी मनोरंजन सिंह मुन्ना सिंह, संजीव भगत, युवराज, पंकज कुमार भारती, माधवानंदजी, अनंत विक्रम, अजय सिंह कुशवाहा, जेम्स, पुरुषोत्तम, रंजन एवं शक्ति योग पीठ के सभी आचार्य एवम् नवगछिया भागलपुर समेत अन्य जिला के भक्तगण मौजूद थे.

इस बैठक सभी भक्तों ने बताया कि गुरु पूर्णिमा महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं. मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय के मैदान में भव्य पंडाल का निर्माण होगा. मुख्य आकर्षण का केन्द्र धर्म मंच होगें. धर्म मंच, व्यास पीठ को रंग बिरंगे फूलों की पंखुड़ियों से सुसज्जित किया जाएगा. व्यास पीठ पर विराजमान होकर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे.

27 जूलाई को गुरु दर्शन के लिए महिला एवं पुरुष की अलग अलग चार लाइन होगी. श्री शिव शक्ति योग पीठ के द्वारा व्यापक व्यवस्था अपनाईं जा रही हैं. धर्म मंच एवं भक्त जनों के लिए नव निर्मित पंडाल में रोशनी की छटा देखने को मिलेगा. गुरु पूर्णिमा महोत्सव में काफी भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी मुस्तैद रहेंगे. आस पास के गांवों में भी इसकी तैयारियों जोरों पर हैं.

Whatsapp group Join

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अंग क्षेत्र के संगीत कलाकार के अलावा अन्य प्रदेशों से भी कलाकार शिरकत कर रहे हैं. लगातार दो दिनों तक भक्त गण भक्ति की गंगा में गोता लगाएंगे. परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज खुद सभी कार्यक्रमों पर नजर रख रहे हैं. इस बार 26 और 27 जूलाई को गुरु शिष्य के मधुर मिलन का साक्षी बनेगा मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय का मैदान. मिली जानकारी के मुताबिक दूर दराज के शिष्य गण 25 जुलाई को ही काफी संख्या में महिला महाविद्यालय के मैदान में पहुंच जाएंगे.