27 naugachia kdwa me thanaadyksh ne garur bachaya

ढोलबज्जा : कदवा दियारा पंचायद के कासिमपुर कदवा में सोमवार के दिन कारू सिंह के पीपल पेड पर घोसले से गिर कर गरुड जख्मी हो गए. कारू सिंह ने बताया- गरुड अभी बच्चे थे. वह उडने का प्रयास कर रहा था. जिस दौरान वह घोसले से गिर पेड के ऊपर डाल पर ही करीब तीन घंटे तक अटक कर तडपता रहा. बडी मसकत के बाद पेड पर से जब गिरा तो उसे ग्रामीणों की सहयोग से कदवा ओपी थाने ले गए. जहाँ थानाध्यक्ष केके भारती ने डॉक्टर नगीना राय को बुलाकर प्रथमिक उपचार किया. गरुड का बांया पंख में गंभीर मोच आई है. उसकी नाजुक स्थिति को देख, बेहतर ईलाज के लिए थानेदार श्री भारती ने नगीना राय की सहयोग से सुंदर वन भागलपुर भेज दिया. मंदिर नेर क्लब के रीसर्च फील्ड अॉफिसर जयनंदन मंडल ने बताया- गरुड का ईलाज चिकित्सक जीके झा के निगरानी में किया था रहा है. ईलाज के साथ-साथ खाने के लिए करीब 2.5 किलो मछली खरीद कर दिया जा रहा है. इसे स्वस्थ होने में करीब 15 दिन समय लगेंगे.