नवगछिया निवासी अनमोल पासवान को लिया हिरासत में
नवगछिया : नवगछिया थाना में बुधवार की सुबह पहुंची हाथीदह थाना ने नवगछिया के तेतरी निवासी अनमोल पासवान को गिरफ्तार कर अपने साथ हाथीदह ले गई. अनमोल को मंगलवार की देर रात उसके घर से गाड़ी लूट मामले में गिरफ्तार किया गया. बुधवार को नवगछिया थाना पहुंची हाथीदह पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हाथीदह थाना क्षेत्र में 2 फरवरी 2017 को ट्रैक्टर और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी की लूट अपराधियों द्वारा की गई थी. जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की खोज कर रही थी. जिस दौरान सुल्तानगंज से लूटी गई स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के साथ अपराधी गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी साकेत कुमार उर्फ छोटू को गाड़ी के साथ बरामद कर लिया. वही साकेत से पूछताछ के दौरान उसने बताया की लूटी गई ट्रेक्टर तेतरी निवासी अनमोल पासवान के पास है, जो हम लोगों के साथ लूट में शामिल था. साकेत के निशानदेही पर नवगछिया पुलिस और हाथीदह थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से तेतरी में छापेमारी कर अनमोल पासवान को गिरफ्तार कर लिया. मगर ट्रैक्टर का पता नहीं चल सका. वहीं नवगछिया थाना में डीएसपी मुकुल कुमार रंजन ने आरोपी अनमोल पासवान से पूछताछ की. जिसमें अनमोल ने यह कबूल किया कि उसने अन्य साथियों के साथ मिलकर ट्रैक्टर और स्विफ्ट डिजायर की लूट की थी. वही उसके द्वारा बताए गए अन्य ठिकानों और अपराधियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. मालूम हो की सैदपुर निवासी साकेत कुमार उर्फ छोटू पर पहले भी कई लूट संबंधी मामले विभिन्न थानों में दर्ज है. जिसमें जिला से बाहर भी कई मामले उस पर दर्ज है. और पहले भी कई बार जेल से जा चुका है.
