गोपालपुर : पिछले तीन चार दिनों से गंगा के जलस्तर में वृद्धि होना शुरु होने के कारण तटवर्त्ती गाँव के लोगों की धडकनें तेज हो गई हैं. जल संसाधन विभाग द्वारा इस्मालपुर से बिंद टोली के बीच दो ठेकेदारों द्वारा स्पर संख्या चार के अप स्ट्रीम में बोल्डर रिवेटमेंट व स्पर संख्या चार का पुनर्स्थापन व स्पर संख्या तीन, दो व एक का पुनर्स्थापन कार्य कटाव निरोधी कार्य करवाया गया है.

परन्तु स्पर संख्या छह से लेकर सात के डाउन स्ट्रीम तक पिछले वर्ष गंगा नदी की बाढ के कारण स्थिति काफी जरजर हो गई है तथा गंगा नदी तटबंध के काफी करीब पहुँच गई है. स्पर संख्या सात के डाउन स्ट्रीम में पुलिया के पास स्थिति काफी संकटपूर्ण हो गई है.

संभावित बाढ व कटाव के भय से तटवर्ती गाँव के लोगों की धडकनें तेज हो गई हैं. सामाजिक कार्यकर्ता नवीन कुँवर कहते हैं कि यदि तत्काल स्पर संख्या छह से लेकर सात के डाउन स्ट्रीम तक कार्य नहीं करवाया जाएगा तो आने वाले दिनों में स्थिति काफी संकटपूर्ण हो सकती है.

Whatsapp group Join

कार्यपालक अभियंता ई विरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि 15 जून के बाद बाढ संघर्षात्मक कार्य के तहत सभी संवेदनशील स्थानों पर कार्य करवा कर बाढ व कटाव से बचाव किया जायेगा.