नवगछिया: मारवाड़ी युवा के साथ मंच जागृति के संयुक्त तत्वावधान में गणगौर मेले का भव्य आयोजन स्थानीय श्री गोपाल गौशाला में किया गया। जिसका उद्घाटन शाखा अध्यक्ष निखिल चिरानिया, बबिता वर्मा, मंच के राष्ट्रीय संयोजक श्री सुभाष चन्द्र वर्मा, समाज की वरिष्ठ महिलाएं श्रीमती विमला रूँगटा, श्रीमति शकुंतला रुंगटा, श्रीमती किरण केजरीवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।

मंच द्वारा सुबह ही माँ गौरा और इसर जी की प्रतिमा स्थापित की गई थी जिसके पूजन के लिए सुबह से ही लोगो की भीड़ उपस्तिथ थी। कार्यक्रम में नवविवाहित बहनों को आकर्षक पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया। मेले में लोगो के मनोरंजन के लिए बच्चो द्वारा राजस्थानी गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किये गए।

मेले में होजी के गेम का आयोजन भी किया गया जिसमें लोगो ने भरपूर आनन्द लिया।मेले में लोगो के लिए विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स लगाए गए थे जिसके पूरा लुत्फ लिया गया।वक्ताओं ने बताया कि युवा मंच निरंतर अपने स्थापना के 33 साल से निरंतर किसी न किसी रूप में इस मेले का आयोजन करते आ रही है।

समाज के लिए युवा मंच और जागृति द्वारा किये जा रहे कार्यो की सभी ने प्रशंसा की और कहा कि आने वाले दिनों में दोनों शाखा मिल कर और भी आकर्षक कार्यक्रम करेंगे।साथ ही दोनों शाखाएं सदस्यता विस्तार के तहत नए सदस्य को जोड़ने की मुहिम पर कार्य कर रही है।हर घर से एक महिला और एक पुरुष सदस्य हो यह संकल्प लिया गया।

मेले को सफल बनाने में युवा मंच के शम्भू सराफ,वरुण केजरीवाल, रंजीत उदयपुरिया, सुनील वर्मा, अमित, राकेश भरतिया, सुनील केडिया, बंटी चौधरी,दिनेश केडिया,जागृति से कंचन खेमका, रूपा पंसारी, कविता अग्रवाल, बीना सराफ, सीमा गाड़ोदिया, रेणु वर्मा, बुलबुल वर्मा, सोना शर्मा, पूजा रुंगटा, श्वेता बुबना, रीता रुंगटा आदि लगे हुए थे।

Whatsapp group Join