गोपालपुर : गोपालपुर थाना क्षेत्र के तीनटंगा करारी गांव के बहियार में भाषा पर काम करने के दौरान गांव के ही पैंतीस वर्षीय युवक सुमन यादव की मौत हो गई. जबकि इसी गांव के लखन यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार वज्रपात के बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे दोनों को इलाज के लिए गोपालपुर पीएचसी लाया गया जहां सुमन यादव उर्फ सोनी यादव को मृत घोषित कर दिया गया.
घायल लखन यादव की हालत सामान्य बताई जा रही है. पुलिस ने दोपहर बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया था देर शाम पुलिस स्तर से सब को परिजनों को सुपुर्द कर दिए जाने की सूचना मिली है.

ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि सुमन यादव और लखन यादव दोनों बहियार में आसपास ही काम कर रहे थे. इसी बीच आसमानी बिजली गिरी और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. उस समय खेत में मौजूद कुछ लोगों ने सुमन और लखन के घरवालों को सूचना दी और दोनों को अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद मृतक सुमन के परिजन गहरे सदमे में है. ग्रामीणों ने बताया कि सुमन पर ही उसके पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी. वह मेहनत मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार की देखभाल कर रहा था. सुमन चार पुत्रियां वह पुत्र से भरा पूरा परिवार पीछे छोड़ गया है. सुमन का पुत्र महज 4 माह का है. ग्रामीणों में इस बात की चिंता है कि आप सुमन के परिवार का देखभाल कौन करेगा. इधर भाजपा के नेता व पूर्व सांसद अनिल यादव ने पूरे घटनाक्रम पर गहरा दुख प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर से तत्काल मृतक के परिजनों को मुआवजा देना चाहिए. इसके लिए वह जिले के वरीय पदाधिकारियों से बात भी कर रहे हैं.