जीबी कॉलेज नवगछिया में पार्ट वन की परीक्षा को लेकर महाविद्यालय में छात्रों के बीच एडमिट कार्ड का वितरण किया जा रहा है। छात्रों को दिये जाने वाले एडमिट कार्ड में दो परीक्षा केंद्रोंका मोहर लगा हुआ है। जिससे छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक एडमिट कार्ड पर दो परीक्षा केन्द्र अंकित है। दिये गये केन्द्र में एक बी एल एस कॉलेज नवगछिया और एक एल एन बी जे एस कॉलेज भ्रमरपुर बनाया गया है।

दो परीक्षा केन्द्रों के कारण कई छात्रों को काफी दिक्कत आ ही है। जबकि 20 तारीख से परीक्षा होनी है ऐसे में छात्रों की परीक्षा पर भी असर पड़ सकता है। एक सेंटर के बगल में दूसरे सेंटर का मोहर मार रहे कर्मी से पूछे जाने पर उसने साफ शब्दों में कहा कि विश्व विद्यालय से इस बारे में पूछिये जो आदेश है उसे पूरा कर रहे है। एडमिट कार्ड लेने पंहुचे कई छात्रों को समझ नहीं आ रहा था की एक ही समय में दो जगहों पर कैसे परीक्षा दी जा सकती है।

प्रवेश पत्र में दो सेंटरों का नाम अंकित होना बड़ी बात है। छात्रों ने कहा की इस तरह की गलती कॉलेज व विश्व विद्यालय की गलती है जिसके कारण कभी कभी इसका खामियाजा छात्रों को उठाना पड़ता है। महाविद्यालय के प्राचार्य से बात नहीं हो सकी। कुलपति से इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने डीएसडब्ल्यू से बात करने को कहा। डीएसडब्ल्यू से फोन से संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल बंद था।

Whatsapp group Join