अब सुंदर दिखने लगा फोर लेन सड़क का नाजारा

18 naugachia bishu raut se atikraman

नवगछिया  : शुक्रवार को शुरू हुए अतिक्रमण हटाने का प्रक्रिया  दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा अतिक्रमण हटाने के लिए नवगछिया प्रखंड विकास पदाधिकारी राजिव कुमार रंजन, नवगछिया अंचलाधिकारी उदय कृष्ण यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को हुए अतिक्रमण में जो भी दुकान दार प्रशासन के द्वारा चेतावनी के बाद भी अपना अपना दुकान सरकारी जमीन पर से नहीं हटाया गया. उन सभी लोगों का दुकान को शनिवार को भी जेसबी के द्वारा पूरी तरह से तहस नहस कर दिया गया है. नवगछिया प्रखंड विकास पदाधिकारी राजिव कुमार रंजन ने कहा कि तेतरी जिरो माइल चौक पर से बाबा विशुराउत रेलवे पुल तक कुल 45 जगहों पर अतिक्रमण हटाने के लिए जगह चिन्हित किया गया था. और उन सभी लोगों को चेतावनी तीन से चार दिन पहले ही दिया गया था. मगर पूरी तरह से कोई भी नहीं हटाया. जिसके चलते शनिवार को भी तेतरी जिरो माइल चौक पर से बाबा विशुराउत रेलवे पुल तक और तेतरी जिरो माइल चौक पर से भागलपुर के तरफ जाने वाला विक्रमशीला पहुंच पथ के तेतरी दुर्गा स्थान रोड तक अतिक्रमण कार्य चलता रहेगा. जिसमें कि अतिक्रमण हटाने में नवगछिया थाना और परवत्ता थाना के पुलिस के द्वारा दोनों दिन अतिक्रमण हटाने का काम किया गया.

4.

Whatsapp group Join