20 जनवरी को नाबालिग युवती के साथ बलात्कार का मामला हुआ था उजागर
नवगछिया: बिहपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर मुसहरी दियारा गांव में 20 जनवरी को नाबालिग युवती के साथ हुए दुष्कर्म मामले में मुख्य आरोपी झंडापुर ओपी के औलियाबाद निवासी प्रभाष चैधरी और सुधाकर चैधरी ने नवगछिया महिला थाना में शनिवार को समर्पण कर दिया. महिला थाना पुलिस ने दोनों को शनिवार को ही पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में व्यवहार न्यायालय भेज दिया है. इस मामलें में दर्ज प्राथमिकी में नाबालिग बालिका के पिता ने 21 जनवरी को नवगछिया महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए प्रभाष चैधरी पर नाबालिग युवती के साथ बलात्कार कर लेने का आरोप लगाया था. इस मामले में अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. पुलिस का दावा है कि आरोपियों पर बनायी गयी दबिश के कारण दो लोगों ने समर्पण कर दिया है.
