प्राचार्या दीप्ति दत्ता को हमलोग भुला नहीं सकते 

IMG-20170221-WA0103_1

नवगछिया : नवगछिया के आज स्थानीय सावित्री पब्लिक स्कूल की प्राचार्या दीप्ति दत्ता (६७) पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. वे किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थी. चिकित्सक भी जवाब दे चुके थे. सूत्रों से जानकारी के मुताबिक बताया कि योगी चिकित्सकों के देखरेख में उनका इलाज चल रहा था. वे बोल भी नहीं पा रही थी. आज सुबह उन्होंने अंतिम सास ली और दुनिया छोड़ चली विद्यालय परिवार शोकाकुल  है अंतिम दर्शन के लिए लोग का आना जाना शुरू हो गया है

दीप्ती दत्ता ने नवगछिया की धरती पर सबसे पहले महर्षि मेहीं पब्लिक इंग्लिश स्कूल का स्थापना की थी , दूसरी बार शोभा देवी सर्राफ पब्लिक स्कूल और तीसरी बार साउथ प्वाइंट स्कूल के बाद  चौथी बार भाड़े के मकान में अपनी स्कूल डीडीए पब्लिक स्कूल की शुरुवात की थी । इसके बाद स्कूल में लगातार छात्रों का हुजूम से स्कूल को दो भागो में विभाजित किया जुनिओर के लिए डी० डी० ए० और सिनिओर के लिए सावित्री की जो इस समय सावित्री पब्लिक स्कूल के नाम से चल रही है।