नारायणपुर – प्रखंड के मध्य बिधालय चकरामी संकुल में 90 दिवसीय दिव्यांगों का प्रशिक्षण सोमवार को समारोह पुवॆक समापन हुआ. मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव,सेवानिवृत्त प्रधानाचायॆ त्रिशूल झा ने विकलांगता के बारे में सरकारी द्वारा चलने वाली योजनाओं का लाभ लेने का अपील अभिभावक व बच्चों को विस्तार पुवॆक बताया. प्रशिक्षक ललन कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण में कुल 18 बच्चों को प्रशिक्षित किया गया जिसमें मुखबधिर, मानसिक, सहित अन्य प्रकार के विकलांगता वाले बच्चे शामिल थे. मौके पर संसाधन शिक्षक जयकृष्ण दुबे,संचालक अमरेंद्र कुमार ठाकुर, समन्वयक हरिकिशोर रबिदास, अखिलेश कुमार उर्फ बंटी झा सहित अन्य मौजूद थे.