भागलपुर। बीते चार दिनों से जिले में तल्ख धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। अधिक देर तक कड़ी धूप में रहने से रोजमर्रा की जिंदगी जी रहे लोग सर्दी-खांसी, तेज बुखार एवं डायरिया के शिकार हो रहे हैं। शुक्रवार को भी बादलों के बीच से निकल रही तेज धूप ने लोगों का जीना मुहाल किए रखा। बाहर चिलचिलाती धूप और घर के अंदर उमस भरी गर्मी में लोग बेहाल रहे।

बारिश के बिना नहीं हो रही रोपनी

बीते चार दिनों से बारिश नहीं होने के कारण जिले में रोपनी प्रभावित हो रही है। जो किसान धान की फसल लगा चुके हैं उन्हें भी फसल बचाने के लिए सिंचाई का जुगाड़ करना पड़ रहा है।
बता दें कि जिले के 52 हजार हेक्टेयर में धान की रोपनी का लक्ष्य है पर पानी के अभाव में अब तक मात्र 62 फीसद ही रोपनी हो पाई है। जिले के जगदीशपुर, सुल्तानगंज, शाहकुंड, गोराडीह एवं कहलगांव में सबसे अधिक धान की खेती होती है।

बीएयू मौसम विभाग के नोडल पदाधिकारी प्रो. बीरेंद्र कुमार ने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले दो-तीन दिनों के बाद अच्छी बारिश की उम्मीद है। उस दौरान तापमान में भी गिरावट आएगी और मौसम खुशनुमा हो जाएगा। उन्होंने किसानों को समसामयिक सलाह में कहा है कि अगर फसल में सिंचाई की नितांत आवश्यकता न हो तो दो-तीन दिन और वर्षा का इंतजार कर लें।

Whatsapp group Join