जमीन संबंधी मामले को लेकर दिया गया था आवेदन
हरियो निवासी राजेश कुमार ने किया था मामला दर्ज

7 maugachia cort me jila parsd sadsy chandn yadv

नवगछिया  : मधेपुरा जिला के चौसा निवासी जिला परिषद सदस्य चंदन यादव उर्फ रोहित सोरेन को जमीन संबंधी मामले में धारा 420 का आरोप लगाते हुए बिहपुर थाना क्षेत्र के हरियो निवासी राजेश कुमार ने मामला दर्ज कराया था. जिस में जिला परिषद पर आरोप था कि उसने 4 एकड़ जमीन में 20 आदमी से 4 लाख रुपए की ठगी कर फरार हो गया था. जिसके बाद से पुलिस को उसकी तलाश थी. वही मालूम हो की जिला परिषद सदस्य चंदन यादव ने पुलिस से बचने के लिए अपना नाम और धर्म परिवर्तन कर रोहित सोरेन रख लिया, जिसके बाद से वह दोबारा 420 मामले में चंदन यादव पर चौसा थाना कांड संख्या165/16,166/16 और नवगछिया कांड  संख्या 145/16 में आरोपी है. जिला परिषद सदस्य की यह पहली 420 की घटना नहीं है. उससे पहले नौकरी, जमीन गोरख धंधे में संलिप्ता पाई गई है.जिसको लेकर किशनगंज जेल जेल जा चुका है. जिसको लेकर मंगलवार को नवगछिया न्यायालय में पेश की गई थी. जिसके बाद न्यायालय द्वारा उसे पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.