img-20161104-wa0022

नवगछिया: नवगछिया में चल रहे बंद जार पानी की शुद्धता का कोई नियम कायदा नहीं है । धड़ल्ले से चल रहे पानी की बिक्री कर रहे जल शुद्धि करण केंद्र के संचालक के पास न तो किसी प्रकार का लाइसेंस होता है न ही जल को 100/- शुद्धिता की कोई गारंटी । कुकुरमुत्ते की तरह स्थापित हो रहे ये जल शुद्धि करण केंद्र पानी को मशीन में साधारण तरीके से शुद्ध कर कम कीमत पर स्थानीय दुकानदार को बेच देते हैं और दुकानदार उच्चतम कमीशन पाकर बंद जार पानी को 25 से 30₹ प्रति जार पानी ग्राहक को बेच देते हैं । पानी जार को किसी ग्राहक को देने से पहले उनसे 150-200₹ तक सुरक्षा शुल्क पानी के जार हेतु वसूला जाता है ।दुकानदार और जल शुद्धिकरण केंद्र की मिलीभगत से ग्राहकों का रूपया पानी में जा रहा है वहीं ये दोनों लोगों की सेहत से भी खिलवाड़ कर रहे हैं ।अब तक प्रशासन की भी नजर इस ओर नहीं पड़ी है ।इनके केंद्र के जल शुद्धता की जाॅच की जाए और दोषी व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।

स्वतंत्र विचारक: विश्वास झा