नवगछिया : भाकपा माले साखा कमिटी लूरीदास टोला ढोलबज्जा नवगछिया के तत्वाधान में सोमवार को नवगछिया अनुमंडल कार्यालय परिसर में भाकपा माले साखा सचिव का सुनीता देवी के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. धरना ढोलबज्जा पंचायत के लूरीदास टोला में वर्ष 1955 ईस्वी से बस से ग्रामीणों का रास्ता बाधित करने के सवाल पर किया गया था. धरना कार्यक्रम में भाकपा माले के प्रखंड सचिव रामदेव सिंह, जिला सचिव का बिंदेश्वरी मंडल शामिल थे.

धरना को संबोधित करते हुए जिला सचिव का बिंदेश्वरी मंडल ने कहा कि धरनार्थियों के पूर्वज बाप दादा साहू परवत्ता के साहू स्टेट की जमीन पर घर बनाकर रह रहे थे. बसते समय सड़क की अच्छी व्यवस्था थी जो आज भी दिखती है. हाल के सर्व 1970 में उक्त सड़क सुंदर पासवान के नाम से खतियान में दर्ज हो गया था. विगत एक माह पूर्व सुंदर पासवान की पुत्रवधू तो पता चला कि सड़क वाली जमीन उसके ससुर के नाम से सर्वे है. जानकारी मिलते हैं. लुखडी देवी पति स्व भादो पासवान ने सड़क को घेर लिया. सड़क घेर लिए जाने के कारण कुल 10 परिवारों का आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गया.

उन्होंने कहा कि इस संबंध में शिकायत करने पर जिन लोगों का रास्ता बाधित हो गया है. उन लोगों पर प्रशासन स्तर से धारा 107 की कार्रवाई कर दी गई है. उन्होंने प्रशासन से परंपरागत रास्ता को बहाल करने एवं धारा 107 की कार्यवाही निरस्त करने की मांग नवगछिया एसडीओ से किया है. वहीं इस संबंध में धरना कार्यक्रम के बाद का रामदेव सिंह का बद्री शर्मा, पांचू शर्मा ने एसडीओ मुकेश कुमार से मिलकर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा.

Whatsapp group Join

एसडीओ ने कहा कि आवेदन के आलोक में नवगछिया सीओ को उक्त सड़क का स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट देने एवं रास्ता को बहाल करने का निर्देश दिया गया है. धरना के मौके पर सुनीता देवी, कृति देवी, नंदनी कुमारी, रंजू देवी, संगीता देवी, दमोदर शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व कार्यकर्ता शामिल थे.