नवगछिया  : असली नोट के बदले ज्यादा नकली नोट देने का प्रलोभन दे कर ठीक करने वाले गिरोह के सदस्य गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिमरिया निवासी गूजो मंडल और ज्ञानीदास टोला रंगरा के धर्मू चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मालूम हो कि गूजो की निशानदेही पर ही धरमू को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गूजो को एक देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है

– नकली नोट के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का सदस्य हथियार के साथ दबोचा गया

– कहलगांव में दिया था वारदात को अंजाम, निशानदेही पर अंतीचक थाना पुलिस
ने एक अन्य आरोपी को भी दबोचा

आर्म्स एक्ट मामले में गूजो को रंगरा पुलिस न्यायिक हिरासत में भेजेगी तो ज्ञानीदास टोला निवासी धरमू चौधरी को कहलगांव के अंतीचक थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है. जानकारी मिली है कि दोनों आरोपी असली नोट के बदले ज्यादा नकली नोट देने का प्रलोभन दे कर ठगी करने और हत्या की नियत से गोली मार कर घायल करने के मामले में अंतीचक पुलिस के एक मामले में वांछित थे.

यह है मामला

जानकारी मिली है कि गूजो व धरमू चौधरी समेत कुल पांच लोगों के एक गिरोह ने असली के बदले नकली नोट देने का प्रलोभन दे कर ठगी करने की एक साजिश की और इस क्रम में आपराधिक वारदात को अंजाम दिया. कहलगांव के अंतीचक थाना के कासी गांव के कुछ लोगों को असली के बदले ज्यादा नकली नोट देने का प्रलोभन दिया गया. कासी गांव के लोग असली नोट लेकर गांव के पास ही एक बगीचे में गूजो सहित उसके पांच सहयोगियों से मिले. और कासी गांव के लोगों से 21 हजार रूपये ले लिये और नकली नोट मांगने पर गोली चला दी.

Whatsapp group Join

गोली कासी गांव के ही एक व्यक्ति को लग गयी और इसके बाद गूजो का पूरा गिरोह वहां से भाग गया. गूजो ने पूछ ताछ में बताया कि ठगी किये गये कुल 21 हजार रूपये को पांचों ने आसप में बांट लिया था. रंगरा पुलिस ने पहले गूजो को गिरफ्तार करने में सफल हुई फिर उसकी निशानदेही पर धरमू की भी गिरफ्तारी की गयी.