आपसी सद्भाव एवं कौमी एकता के प्रतीक मिल्की गांव स्थित दाता मांगनशाह रहमतुल्ला अलैह के चौखट पर आने वाले जायरीनों की संख्या बढ़ती जा रही है। शनिवार को झारखंड के झरिया निवासी बीबी नुसरत परवेज ने बताया कि वह दाता के दर पर पूरे परिवार के साथ 25 वर्षों से आ रही है। सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार आ चुके है बॉलीवुड के कई हस्ती..

उसने बताया कि 15 वर्ष पहले तक संतान नहीं था। एक परिचित के बताने पर वह दाता मांगनशाह के दर पर पहुंची। कुछ साल बाद ही मेरी गोद भर गई। अब मैं अपने पूरे परिवार के साथ दाता के दर पर आती हूं।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से मोहम्मद महबूब पूरे परिवार के साथ दाता के मजार पर पहुंचे हैं। उसने बताया कि दाता के रहमोकरम से मेरी बहन की जिंदगी खुशहाल हो गई। इसलिए हमलोग हर साल आते हैं। मो. गुलफाम ने बताया कि दाता के दर से आज तक कोई सवाली खाली नहीं लौटा है।

Whatsapp group Join

वहीं उर्स इंतेजामिया कमेटी के नायब सदर इरफान आलम ने बताया कि दाता के मजार की एक चुटकी मिट्टी बिगड़े काम को बना देती है। इसी कारण दाता के मुरीदीनों में सभी धर्मों के लोग हैं। दाता का चौखट पूरी मानव जाति को भाइचारे और आपसी सद्भाव का पैगाम देता है।