गोपालपुर : सीएम नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना के तहत गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 के डबरा टोला के महादलित परिवार हीरालाल हरिजन, हरिहर हरिजन, संतोष दास, मोहन दास, रामजीत हरिजन, गिरीश दास, नरेश हरिजन, प्रभाष दास, सुरो दास, वकील दास, जागेश्वर हरिजन, बौकू हरिजन, केवल हरिजन व प्रसादी हरिजन पिछले तीन -चार महीनों से बिजली का कनेक्शन हेतु विभाग अधिकारियों का चक्कर लगा रहे हैं.

परन्तु उनके घरों में बिजली का कनेक्शन नहीं लग पा रहा है. टोले के बुजुर्ग हीरा लाल दास ने बताया कि हमलोग सभी महादलित व बीपीएल परिवार हैं.बिजली कनेक्शन हेतु हमलोगों ने आवेदन जमा दिया. परन्तु विभागीय अधिकारियों द्वारा हमलोगों को बीपीएल श्रेणी के तहत कनक्शन नहीं दिया जा रहा है. उल्टे विभाग द्वारा छापेमारी कर हमलोगों को प्रताडित कर मुकदमा दायर किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि पूर्व में हमलोगों को सरकार द्वारा निशुल्क एक बल्व जलाने हेतु कनक्शन दिया गया था.इसकी जानकारी मिलने पर सोमवार की दोपहर को बीडीओ गोपालपुर प्रियंका ने फोन पर बिजली विभाग की कनीय अभियंता अलीशा से इन महालित परिवारों को बिजली नहीं दिये जाने की जानकारी ली. जेई अलीशा ने बताया कि फिलहाल बीपीएल परिवार को नया कनेक्शन विभाग द्वारा ही स्थगित कर दिया गया है. जिस कारण बिजली का नया कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है. एपीएल के तहत बिजली कनेक्शन ततकाल दिया जा सकता है. बीडीओ प्रियंका ने कहा कि जेई अलीशा व महादलित परिवार के प्रतिनिधियों को कार्यालय में आमने -सामने बिठा कर समस्या का समाधान कराया जायेगा.

Whatsapp group Join