img-20161105-wa0006

खरीक : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने चार दिनों तक चलने वाले आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर खरीक प्रखंड के उस्मानपुर (कलबलिया) घाट का युवा राजद के साथियों के साथ छठ घाटो का साफ – सफाई किया और कहा कि इस क्षेत्र का एक मात्र कलबलिया धार है जहाँ सूर्य मंदिर भी स्थित है जिसके चलते भक्त जनों कि पूरी आस्था और बढ़ जाती है. इसलिए इस घाट पर भारी संख्या में श्राधालू घाट पर सूप लेकर सूर्यदेव का पूजा अर्चना करने पहुचते है. छठ घाटो व छठ पर्व के शुभ अवसर पर आयोजित मेले के लिए की गई प्रशासनिक तैयारी का भी मुआयना किया और छठ श्रधालुओ व छठ पूजा भक्त जनों को किसी प्रकार की परेशानी नही हो इसके लिए दूरभाष पर बातचीत कर प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार को निर्देश दिया. वही युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने उस्मानपुर स्थित सूर्य मंदिर ,छठ पर्व के सुभ अवसर पर आयोजित मेले को लेकर युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद श्री बुलो मंडल के निर्देश पर मेल कमिटी के अध्यक्ष महेंद्र यादव से भी मेले को ऐतिहासिक बनने को लेकर विचार विमर्श किया. मालूम हो कि भागलपुर जिले का यह छठ पर्व के मौके पर लगने वाले एक लौता मेला है जहाँ लाखो की संख्या में लोग मेले में आते है और सूर्य मंदिर का दर्शन करते है. श्री यादव ने कहा कि महापर्व छठ पूजा को देखते हुए सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल ने भी जिला प्रशासनिक पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि छठ श्रधालुओं के सुवधाओ को देखते हुए सारी तैयारी समय के पहले पूरा कर ले ताकि भक्त जनों को कोई कठनाई नही हो. घाट सफाई अभियान में पंचायत समिति सदस्य कृष्ण कुमार गुप्ता,सुमित कुमार, नीरज मंडल, लड्डू यादव, मनीष कुमार, विनीत कुमार, चन्दन कुमार, अजित कुमार, राजाराम साह आदि थे.