नारायणपुर- प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मंडल टोला भवानीपुर में बुधवार को बिधालय में छात्रों की उपस्थिति व अनुपस्थिति की बिवाद को लेकर आक्रोश जताया.बिधालय में छात् की अनुपात में शिक्षक नहीं है.लेकिन प्रभारी प्रधानाध्यापिका पुनम कुमारी की ढुलमुल नीति से विद्यालय की स्थिति बद्तर हो रही है.ग्रामीणों ने लगभग एक बजे 35 बच्चों को एमडीएम खिलाते हुए मात्र एक शिक्षक राजकुमार को देखा पुछने पर शिक्षक ने हिमांशु सिंह शिक्षक को प्रशिक्षण में जाने की बात कही.

वहीं ग्रामीण सह वार्ड सदस्य रतन आर्यन ने इसकी जानकारी बीआरसी में बीईओ अशोक कुमार एवं बीआरपी जयशंकर ठाकुर को दुरभाष से मामले से अवगत कराया और बताया कि बिधालय में मात्र पैंतीस छात् एमडीएम का खाना खा रहे हैं. पैंतीस उपस्थिति है,लेकिन प्रधानाध्यापिका पुनम कुमारी ने अपने से करीब एक सौ पांच छात्रों की उपस्थिति बनाकर बिधालय से ग्यारह बजे ही चली गई है.

जबकि इतने छात्र विद्यालय में नहीं हैं.प्रभारी ने इस परिस्थिति में प्रभार लेने के लिए राजकुमार को कहा तो उन्होंने इनकार करते हुए कहा की भौतिक उपस्थिति के अनुसार छात्रों की हाजरी पंजी में नहीं है.इसलिए प्रभार नहीं लुंगा.जिसपर प्रभारी ने विद्यालय का प्रभार एक दिन के लिए विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव को पंजी में देकर यह कह कर चली की एमडीएम की बैठक में जाना है.

Whatsapp group Join

जो कि नियम के विरुद्ध छात्रों की हाजरी में गरबरी करके सचिव को प्रभार व सारी पंजी देकर चली गई.जो कि जांच का विषय है.उपस्थित शिक्षक व ग्रामीणों ने बताया कि एमडीएम की गुणवत्ता ठीक नहीं है.बीईओ अशोक कुमार ने शिक्षक राजकुमार से कहा कि बीआरसी में आवेदन दिजये प्रभारी के विरुद्ध जाँच करके कायवाही की जाएगी.