नवगछिया : परवत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु पर सोमवार को अल सुबह पाया नंबर सात के पास एक हाइवा और ट्रक के बीच हुई आमने सामने की सीधी टक्कर होने एक हाइवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद सेतु के बीचो बीच दुर्घटना ग्रस्त वाहनों के फंस जाने से सेतु पूरी तरह से जाम हो गया. ट्रकों को किनारे किये जाने के बाद ही परिचालन यथावत हो पाया.

जानकारी के अनुसार सुबह करीब छः बजे भागलपुर से नवगछिया की ओर जा रहे गिट्टी लदे ट्रक बीआर 11एफ 8380 गाड़ी नंबर का ट्रक और नवगछिया से भागलपुर की ओर जा रहे खाली हाईवा बीआर 34जी 2448 के बीच जोरदार टक्कर हो गया. जाह्नवी चौक के दुकानदार कहते हैं कि वाहनों के बीच टक्कर इतना जबरदस्त था कि तीन किलोमीटर के दायरे में लोगों ने इसकी आवाज सुनी. हाइवा के घायल चालक की पहचान भागलपुर के संजीत कुमार के रूप में की गयी है.

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया था तो हाइवा का चालक संजीत कुमार वाहन में ही बुरी तरह से फंस गया था. घटना के आधे घंटे तक वह वाहन में फंसा रहा. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से उसे बाहर निकाला गया और इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया. जानकारी मिली है कि चालक का इलाज भागलपुर के एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है.

Whatsapp group Join

इसके बाद पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटा कर पुल पर आवागमन शुरू करवाया. पहले पतिचलन वनवे शुरू करवाया गया. दोपहर बाद ही पुल परिचालन की स्थिति सामान्य हो पाई. जाम के कारण सुबह कई यात्री बस, ऑटो व अन्य वाहन कड़ाके की ठंड में घंटों जाम में फंसी रही. मामले में परवत्ता थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि सुबह में दो गाड़ी की आमने सामने की टक्कर हुई थी जिसमें की एक चालक घायल हो गया था और करीब तीन से चार घंटे तक पहुंच पथ जाम रहा था.