15 naugachia sadak hadse men mara gya yuwk

नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली चौक के समीप एनएच 31 पर सुबह के लगभग 7 बजे पुर्णीया की ओर से नवगछीया की ओर जा रही एक स्वीफ्ट डिजायर कार पलट जाने से मौके पर ही 1 लोगों की मौत हो गई. जबकि कार पर सवार अन्य तीन लोग लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से नवगछीया स्थित अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया.  जहां घायलों की स्थिति को गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. दुर्घटना में मौत के शिकार हुए मृतक की पहचान खगड़िया जिले के बैलदौर थाना क्षेत्र के पन्सलवा निवासी निरोज सिंह के 20 वर्षीय पुत्र हेमंत कुमार सिंह के रूप मे की गई हैं. जबकि घायलों में पंकज कुमार सिंह 39 वर्ष, नेहा देवी 35 वर्ष , पल्लवी कुमारी 11 वर्ष , खगड़िया जिले के पनसलवा निवासी बताया जा रहा है. घायलों में पति पत्नी और पुत्री हैं. जबकि मृतक हेमंत कुमार सिंह पंकज सिंह का भतीजा  है. मिली जानकारी अनुसार पंकज सिंह बरौनी के SBI शाखा में शाखा प्रबंधक के रुप में कार्यरत हैं. जिनका पुत्र बिजेंद्र पब्लिक स्कूल पूर्णिया में पढ़ता था.  जो होली की छुट्टी में अपने घर आया था. अपने पुत्र को बिजेंद्र पब्लिक स्कूल पूर्णिया में छोड़कर वापस अपने घर खगड़िया लौट रहे थे.

ici computer copy

इसी दौरान मुरली चौक के समीप कार का ब्रेक अचानक जाम हो गया.  जिसके फलस्वरुप कार अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे लगे पैर को तोड़ते हुए वन विभाग द्वारा लगाए गए शिलापट्ट में जा टकराई.  जिससे कि दुर्घटना स्थल पर ही 1 लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए . कार को पंकज सिंह खुद चला रहे थे. दुर्घटना के बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया. और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को रंगरा पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया.

Whatsapp group Join