नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर मंगलवार की देर रात एक बजे बस एवं ट्रक की आमने-सामने की हुई टक्कर में बस पर सवार डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं. दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नवगछिया पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. पटना बीएसएनएल कार्यक्रम पंकज कुमार 40 वर्ष पिता राम प्रसाद सिंह, फतेहपुर निवासी सुरेश प्रसाद सिंह 56 वर्ष पिता मुरारी सिंह, सिलीगुड़ी निवासी दीपक गोस्वामी 24 वर्ष, पिता मुनीलाल गोस्वामी, रोहतास निवासी निरंजन कुमार 16 वर्ष पिता चमचम चौधरी, भभुआ निवासी दिव्यंशु कुमार आठ वर्ष पिता हनुमान सिंह, रिंकी देवी 32 पति हनुमान सिंह, हनुमान सिंह 38 वर्ष पिता रामबाबू सिंह, किशनगंज निवासी शाहीद अली पिता समरुद्दी, ईस्ट सिक्कम निवासी एसएसबी के जवान इला केसरी गे कमान पिता कलेम कमान शामिल है.

– नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी जीरोमाइल के पास देर रात हुई दुर्घटना

– सिलीगुड़ी से पटना जा रही थी बस

घायलों में बीएसएनएल कर्मी पंकज कुमार एवं दीपक गोस्वामी की स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से यात्रियों से भरी बस पटना जा रही थी. पटना जाने के क्रम में मंगलवार की देर रात एक बजे बस नवगछिया जीरोमाइल पार कर रही थी.

File Photo

इसी दौरान भागलपुर की ओर से आ रही बालू लदी ट्रक जो बाबा विशु राउत पुल के तरफ जाती जीरो माईल के पास अनियंत्रित बेग से सीधे साइड से धक्का मार दिया. धक्का लगने के बाद बस पर सभी सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना में बस पर सबार यात्रियों को भी गंभीर चोटें आई. दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस एवं ट्रक को जब्त कर लिया. वहीं दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भागने में सफल रहा. नवगछिया थाना अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि दुर्घटना के संबंध में बस यात्री के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई एवं दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है.