नामांकन में उमड़ी जनसैलाब ने साबित कर दिया कि बुलो मंडल को पुनः सांसद देखना चाहती जनता : अरुण यादव 

भागलपुर: युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने नामांकन जनसभा को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि महागठबंधन के उम्मीदवार युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल के नामांकन सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी सहित महागठबंधन के नेताओं को सुनने के लिए स्वतःस्फूर्त उमड़ी जनसैलाब ने साबित कर दिया कि एक बार फिर बुलो मंडल को भागलपुर की जनता सांसद के रूप में देखना चाहती हैं। स्वतःस्फूर्त 50 हजार से अधिक भीड़ नामांकन जनसभा में पहुँची थी।

श्री यादव ने कहा कि सांसद बुलो मंडल द्वारा पांच वर्षों में क्षेत्र में किए गए विकास कार्यो एवं जनसेवा  को पुनः मुहर लगाने के लिए जनता ने फैसला कर लिया हैं। नामांकन जनसभा में युवाओं और किसानों में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ गुस्सा साफ दिख रहा था।

केंद्र और राज्य सरकार से जनता का मोह भंग हो गया हैं। इसलिए इस लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में लहर चल पड़ी हैं। महागठबंधन के उम्मीदवार बिहार में 40 का 40 सीट जीतेगा।

मौके पर जनसभा को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव,वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी,पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी,सांसद सरफराज आलम,राज्यसभा सांसद डॉ अश्फाक करीम,विधायक नीरज यादव,विधायक रामविलास पासवान,विधायक वर्षा रानी,प्रदेश अध्यक्ष मो.कारी सोहैब,युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव,शुभानंद मुकेश,सहित महागठबंधन के नेताओं ने संबोधित किया।  

Whatsapp group Join