बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आईटी सेल में छात्रों ने आग लगा दी है. इस क्रम में कई कंप्यूटर जल कर रख हो गए है. मिल रही जानकारी के अनुसार अभी भी बिहार बोर्ड में छात्रों का हंगामा जारी है. छात्रों ने हंगामे के दौरान बायोमेट्रिक मशीने भी तोड़ी हैं. सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच छात्रों का समझाने की कोशिश कर रही है.

bseb

मिल रही जानकारी के अनुसार आगामी 14 फरवरी से होने जा रहे इंटर परीक्षा में एडमिट कार्ड नही मिलने को लेकर नाराज छात्रों ने यह कदम उठाया है. छात्र के अनुसार उनको स्कूल प्रबंधन के तरफ से बोर्ड की गलती बताई जा रही है और यहां आने पर उन्हें बोला जा रहा है की आपका परीक्षा फीस जमा नही किया गया है. छात्रों का कहना है की बोर्ड की गलती हो या स्कूल की हम बच्चों का भविष्य का क्या होगा. हमलोग का पूरा साल बरबाद हो जाएगा.