सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने आखिरकार अपने किफायती भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान के साथ एक साल की वैलिडिटी ऑफर कर दी है। बता दें कि बीएसएनएल ने ब्रॉडबैंड कैटिगिरी में एयरटेल और जियो जैसी प्राइवेट कंपनियों को टक्कर देने के लिए फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान्स को लॉन्च किया था। BSNL अब 599, 799, 999 और 1,499 रुपये के प्लान साथ एक साल की वैलिडिटी दे रहा है। अभी तक इन प्लान्स की वैलिडिटी महीने भर की होती थी लेकिन अब ये प्लान्स सालभर तक चलेंगे।

अगर ग्राहक इस प्लान को एक साल के लिए लेता है तो उसे कंपनी एक महीने और इस प्लान को चलाने का मौका दे रही है। यानी इस प्लान को यूजर्स 13 महीने तक यूज कर सकेंगे। BSNL ये प्लान्स 90 दिनों के प्रमोशनल ऑफर की तरह पेश कर रही है।

बीएसएनएल भारत फाइबर ब्रॉडबैंड अब सालभर चलेंगे

बीएसएनएल फाइबर बेसिक प्लस, बीएसएनएल फाइबर वैल्यू, बीएसएनएल फाइबर प्रीमियम और बीएसएनएल फाइबर अल्ट्रा प्लान्स जिनकी कीमत 599 रुपये, 799 रुपये, 999 रुपये और 1,499 रुपये है ये प्लान अब सालभर चलेंगे। वहीं बीएसएनएल 449 रुपये के फाइबर बेसिक प्लान के साथ वार्षिक सब्सक्रिप्शन का ऑप्शन नहीं दे रहा है। आपको बता दें कि BSNL ने इन प्लान्स को 1 अक्टूबर, 2020 से केवल प्रमोशन बेसिस (90 दिन के लिए) पर शुरू किया था। इन प्लान्स को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और इसलिए बीएसएनएल इन्हें बढ़ा रही है।

Whatsapp group Join

चेक कीजिये किस प्लान के साथ कितनी मिलती है स्पीड

BSNL के 599 रुपये वाले प्लान में 60Mbps की स्पीड मिलती है। 799 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान (Fiber Valule 799) में 100 Mbps स्पीड मिलती है। वहीं 999 रुपये वाले फाइबर प्रीमियम प्लान में यूजर्स को 200Mbps तक की अपलोड और डाउनलोड स्पीड मिलती है। 1,499 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 300 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है। इसके साथ ही 999 रुपये और 1,499 रुपये वाले प्लान में बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के डिज्नी+हॉटस्टार प्रीमियम मेम्बरशिप मिलती है।