2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी द्वारा की गई वादों पर क्या नई एनडीए क्या पूरा करेगी. भाजपा ने घोषणा-पत्र में सबसे लोक लुभावन वादा 10 वीं और 12वीं के 5000 छात्रों को मेधा के आधार पर स्कूटी व लैपटॉप तथा गरीबों को धोती-साड़ी देने का वादा किया था. जनता अब उन वादों पर बीजेपी से जवाब मांग सकती है. विश्वासमत के बाद विपक्ष बीजेपी द्वारा किये गये वादों पर जवाब मांग सकती है.

नई एनडीए सरकार क्या नीतीश के साथ बीजेपी द्वारा भी किये गये वादों के अनुसार काम करेगी, इसका जवाब तो अब नई सरकार ही दे सकती है.

देखें भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र:

मेक इन बिहार, डिजिटल बिहार.

Whatsapp group Join

नए प्रखंड, अनुमंडल, जिले समेत प्रशासनिक इकाइयों का पुनर्गठन

प्रत्येक साल 10वीं और 12वीं के 5,000 मेधावी छात्राओं को स्कूटी तथा छात्र-छात्राओं को लैपटॉप

दलित और महादलित परिवारों को रंगीन टीवी दिया जाएगा.

उच्च शिक्षा के साथ प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार

गरीबों को हर साल धोती और साड़ी दिया जाएगा.

किसानों से भी कई बड़े वादे किये गये थे:

हर साल कृषि के लिए अलग बजट होगा.

समय पर लोन चुकता करने वाले किसानों को ब्याज रहित कृषि लोन मिलेगा.

कृषि के लिए अलग फीडर ,12 घंटे बिजली, घरों 24 घंटे बिजली दी जाएगी.

एक साल में हर गांव में बिजली पहुंचा दी जाएगी.

किसानों को आकर्षित करने के लिए उन्हें ब्याज दर मुक्त कृषि ऋण दिया जाएगा.

पानी-बिजली की समस्या दूर करते हुए बीज और उर्वरकों की उपलब्धता सरल बनाई जाएगी.