नवगछिया : राजद नेता बाहुबली विनोद यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी शातिर कुमोदी यादव को एसटीएफ ने उसके कटिहार जिला स्थित कोढ़ा थाना क्षेत्र के बक्कीकोल गांव स्थित ससुराल से ही धर दबोचा है. नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल कुमार रंजन ने मामले की पुष्टि की है. छापेमारी की कार्रवाई नवगछिया एसपी पंकज सिंहा के निर्देशन में की गयी. देर शाम कुमोदी को नवगछिया लाया गया. देर रात तक नवगछिया पुलिस के वरीय पुलिस पदाधिकारी कुमोदी से पूछ ताछ कर रहे थे.

,, कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के बक्कीकोल गांव स्थित अपने ससुराल में छिप कर रह रहा था कुमोदी
,, नवगछिया एसपी के निर्देशन में एसटीएफ ने की कार्रवाई
,, देर रात कुमोदी से नवगछिया थाने में हो रही थी सघन पूछ ताछ

मालूम हो कि 20 अगस्त को 2016 को विनोद यादव की हत्या के बाद से कुमोदी फरार चल रहा था. कुमोदी इस मामले में नामजद अभियुक्त है. पिछले दिनों पुलिस ने उसके घर की कुर्की की है. विनोद यादव की हत्या के बाद से कुमोदी नवगछिया पुलिस के टॉप टारगेट पर था. पुलिस की छापेमारी में हर बार कुमोदी बच निकलता था. पिछले दिनों कटिहार और नवगछिया पुलिस जिले के सीमांत क्षेत्र में कुमोदी और उसके विरोधी गिरोह में काउंटर गोलीबारी होने की भी सूचना मिली थी. जिसमें कुमोदी के घायल होने की भी बात कही जा रही थी.

लेकिन कुमोदी घायल अवस्था में भी पुलिस से भाग निकला. उस वक्त पुलिस यह भी पता नहीं लगा सकी थी कि आखिर कुमोदी का इलाज कहां चल रहा था. इतना ही नहीं कुमोदी फरारी रहते हुए भी भवानीपुर गांव और नवगछिया बाजार सहित आस पास के क्षेत्रों में पैनी नजर रखता था. कुमोदी की पत्नी भवानीपुर पंचायत की पंसस है. इस कारण वह पंचायत की हर गतिविधियों पर नजर रखता था. कुमोदी से देर रात तक की जा रही पूछ ताछ में उसके द्वारा पुलिस के समक्ष कई तरह के राज उगलने की बात कही जा रही है. पुलिस ने कुमोदी के निशानदेही पर कुछ जगहों पर छापेमारी भी की है. मालूम हो कि कुमोदी यादव का करीब 25 वर्ष पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. कुमोदी के विरूद्ध हत्या समेत जघन्य अपराधों के कई मामले दर्ज हैं.

Whatsapp group Join

कहते हैं पदाधिकारी

नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल कुमार रंजन ने कहा कि कटिहार से कुमोदी यादव की गिरफ्तारी कर ली गयी है. देर रात तक उससे पूछ ताछ की जा रही है. सोमवार को इस सदर्भ में संभवत: एक वार्ता किया जायेगा.