नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को विषहरी पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीओ मुकेश कुमार ने आहूत कर पूजा शांति पूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया है और तैयारियों पर चर्चा भी किया है. बैठक में एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती मौजूद थे. एसडीओ ने सभी पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण तरीके से विषहरी पूजा संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

उन्होंने पदाधिकारियों को मेला परिसर एवं जुलूस के मार्ग का पूर्व में सत्यापन करने का निर्देश दिया है. एसडीओ ने कहा कि विषहरी पूजा के मौके पर प्रतिमा स्थापित करने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा.

बिजली विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिया है कि जहां भी तार लटका हुआ हो या गिरने की संभावना बन गई हो उसे पूर्व में निरीक्षण कर दुरुस्त करें. मेले परिसर में भीड़ वाले इलाके से दूर हाइड्रोजन गैस वाला बैलून भरने वाला सिलेंडर रहेगा. मेले में चौकस सुरक्षा व्यवस्था में रखने का भी निर्देश पदाधिकारियों को दिया है. बैठक में सभी सीओ, बीडीओ, थानाध्यक्ष सहित दोनों समुदाय के गणमान्य लोग मौजूद थे.

Whatsapp group Join