हम सभी ने कुत्तों को कभी न कभी बिजली के खंभे या कार के टायर को गीला करते तो देखा ही होगा, लेकिन कभी यह नहीं सोचा कि आखिर कुत्ते पेशाब करने के लिए इन दो जगहों को ही ज्यादा क्यों पसंद करते हैं। हम सभी जानते हैं कि कुत्ता इंसानों के प्रति सबसे ज्यादा वफादार प्राणी है, इसके अलावा अन्य जानवरों की तुलना में कुत्ता थोड़ा ज्यादा सामाजिक भी होता है।
कार के टायर और बिजली के खंभों पर पेशाब करने के पीछे भी दरअसल एक सामाजिक कारण ही जिम्मेदार होता है। ऐसी जगहों पर पेशाब करके कुत्ते दूसरे कुत्तों के लिए अपनी गंध छोड़ जाते हैं।
