big_365915_1430498145

पटना की तरह अब जल्द ही भागलपुर में भी महिलाओं के लिए अलग बस सेवा शुरू होने जा रही है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने यह सेवा देने का फैसला लिया है. इस बस सेवा का नाम सखी बस होगा. इस बस में महिलाएं अकेले, पति या फिर रिश्तेदार के साथ सफर कर सकती हैं. इस बस में महिला सुरक्षा की भी सुविधाएं होंगी.

जानकारी के अनुसार भागलपुर में महिला स्पेशल बस सेवा (सहेली बस सेवा) 2013 से ही प्रस्तावित है. पहले ये बसें नगर विकास विभाग की ओर से चलाने का प्रस्ताव था और भागलपुर से नाथनगर, सुल्ततानगंज और अलीगंज, बैजानी होते हुए जगदीशपुर रूट पर चलनी थी. पर कुछ दिन बाद में नगर विकास विभाग ने परिवहन विभाग को जिम्मेदारी सौंपी. इसके बाबजूद अभी तक महिला स्पेशल बस की योजना जमीन पर नहीं उतर पाई है.

पर देखना यह है कि इस बार क्या होता है. इस बार प्रमंडल की ओर से 50 बसों का प्रस्ताव था. अभी मुख्यालय से स्वीकृत 21 बसों में 11 मिल चुकी हैं. बाकि का दस बस लास्ट मार्च को मिल जाएगी. इसी में से कुछ बसों को सखी बस सेवा के तौर पर शुरू की जाएंगी. पर जानकारी के अनुसार ये बसें पटना पहुंच चुकी हैं और डीटीओ के यहां पंजीयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.

Whatsapp group Join