जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि चिकित्सा व्यवस्था में व्याप्त अराजकता, लूट और भ्रष्टाचार के खिलाफ अब निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी। लूट का धंधा करने वाले नर्सिंग होम और डॉक्टरों के खिलाफ जन कार्रवाई की जाएगी और जनता खुद उनके विरुद्ध कार्रवाई करेगी।

उन्होंने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में ईमानदारी और निष्ठा से काम कर रहे डॉक्टरों के खिलाफ नहीं हैं बल्कि हम उनका सम्मान करते हैं। मगर, नर्सिंग होम के नाम पर मची लूट, मनमानी वसूली और बेवजह जांच का धंधा करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।

सांसद ने आरोप लगाया कि पटना के अधिकांश नर्सिंग होम के पास प्रदूषण का सर्टिफिकेट नहीं है। शिक्षा एवं स्वास्थ्य, सर्विस सेक्टर हैं, लेकिन इसको मुनाफे का धंधा बना दिया गया है। व्यवस्था ठीक नहीं होने पर सुधार के लिए कदम उठाना जनप्रतिनिधियों का दायित्व है।

Whatsapp group Join

उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा मैक्स अस्पताल का पंजीयन रद करने के निर्णय का स्वागत किया। यादव ने कहा कि 6 जनवरी को बिहार बंद और 23 मार्च को समान काम के लिए समान वेतन और नियोजित तथा संविदा पर कार्यरत कर्मियों को स्थाई करने की मांग को लेकर विधानसभा मार्च किया जाएगा।

जनसंख्या के अनुपात में आर्थिक आधार पर आरक्षण देने और इससे पहले जातीय जनगणना को सार्वजनिक करने की मांग की।