भागलपुर : शुक्रवार सुबह आदमपुर थाना क्षेत्र के रहरा मार्ग पर चचौरा गांव के पास कोहरे के चलते दूध का टैंकर बेकाबू होकर पलट गया। मध्यप्रदेश के भिंड निवासी टैंकर चालक राजकुमार ने बताया कि खडड में पलटने से टैंकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें रखा 30 हजार लीटर दूध लीक होकर बाहर बहने लगा। जैसे ही इसका पता आस पास के गांववालों को पता चला उन्होंने मौके पर पहुंचकर कई सौ लीटर दूधा लूट लिया। पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।