नारायणपुर – प्रखंड के नगरपाडा पुरब पंचायत के स्वास्थ्य उपकेंद्र के सामने व दुर्गा मंदिर परिसर के पोखर के पास लगभग 10 अतिक्रमणकारियों का फुस, खपरैल व ईट के दिवाल को नारायणपुर सीओ बिनोद कुमार व बिहपुर थाना के सअनि कामेशवर सिंह के नेतृत्व में बुलडोजर चला मकान को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त कराया ग्रामीणों की मांग है कि भ्रमरपुर बाजार एवं बीरबन्ना चौक से मधुरापुर बाजार होते हुए प्रखंड मुख्यालय तक मापी कर अतिक्रमणकारियों से मुक्त करवाया जाए. जिससे प्रतिदिन लग रहे महाजाम से निजात दिलाने में मदद मिलेगी.