1storyimage

स्मार्ट सिटी में शामिल होने के बाद भागलपुर से हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी तेज हो गयी है। बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लि. पटना द्वारा बनाये गये नक्शा पर बुधवार को डीएम आदेश तितरमारे ने सहमति प्रदान कर दी। डीपीआर बनाने के बाद प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा जाएगा।

बिहार भवन निर्माण निगम लि. के उप महाप्रबंधक विनोद चौधरी ने बताया कि टर्मिनल के लिए बनाये गये नक्शा (वास्तुविदीय नक्शा) पर डीएम के साथ विस्तृत चर्चा हुई। आधुनिक टर्मिनल बनाया जाएगा। इस पर करीब दो करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। एक महीना में डीपीआर बनाने के बाद डीएम को सौंप दिया जाएगा। इसके बाद विस्तृत प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा जाएगा। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर निकाला जाएगा। स्मार्ट सिटी के तहत टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा।

उपमहाप्रबंधक ने बताया कि नक्शा में भागलपुर हवाई अड्डा पर चार छोटे विमान को एक साथ पार्किंग करने की व्यवस्था की गयी है। यात्रियों के सामान की जांच के लिए सुरक्षा लाउंज बनाया जाएगा। तीन काउंटर की व्यवस्था की गयी है। आम यात्रियों के अलावा वीआईपी के लिए अलग-अलग प्रतीक्षालय बनाया जाएगा। शौचालय और पेयजल आदि की व्यवस्था की गयी है। पब्लिक पार्किंग की भी व्यवस्था की गयी है। कैंटिंग,रेस्टोरेंट के अलावा हवाई अड्डा पर जो न्यूनतम व्यवस्था होनी चाहिए उसको शामिल किया गया है।

Whatsapp group Join

20 मार्च से 10 अप्रैल के बीच आएगी विशेषज्ञों की टीम

हवाई अड्डा के विकास और विमान सेवा शुरू करने में मदद करने के लिए विशेषज्ञों की टीम 20 मार्च से 10 अप्रैल के बीच भागलपुर आएगी। सेंटर फॉर एविएशन पॉलिसी सेफ्टी एंड रिसर्च के अध्यक्ष रवि सतपथी ने जिला प्रशासन को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है। डीएम आदेश तितरमारे ने 15 मार्च को विशेषज्ञों की टीम को भागलपुर आने का आग्रह किया था। लेकिन व्यस्तता के कारण बुधवार को टीम ने आने में असमर्थता जतायी।

पत्र में कहा गया है कि जिला प्रशासन से आग्रह पत्र मिलने के बाद विशेषज्ञों की टीम ने काम करना शुरू कर दिया है। उम्मीद जताई गयी है कि विशेषज्ञों का सुझाव सरकार के काम आएगा और भागलपुर से विमान सेवा शुरू हो सकेगा। पत्र में इस बात पर खुशी जतायी गयी है कि भागलपुर से विमान सेवा शुरु करने और हवाई अड्डा के विकास के लिए सेंटर से मदद मांगी गयी है।

छोटे विमान के लिए बात हो रही : शाहनवाज

पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने हवाई अड्डा पर लैंडिंग चार्ज कम करने के सरकार के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व से यह मांग की जा रही थी। यहां से विमान सेवा शुरू होनी चाहिए। व्यक्तिगत रूप से विमान सेवा शुरू करने के लिए एयरलाइंस से संपर्क कर रहे हैं।