तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव का परिणाम शनिवार को घोषित हो गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सभी 16 पदों पर परचम लहराया है। टीएमबीयू में 15 साल बाद हुए छात्र संघ चुनाव में महागठबंधन को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। चुनाव में मारवाड़ी कॉलेज के जयप्रीत मिश्रा छात्र संघ के अध्यक्ष निर्वाचित हुए, वहीं आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर के रोहित कुमार महासचिव बने।

30 मार्च को कुल 16 पदों के लिए मतदान हुआ था। चुनाव में 86 काउंसिलर मतदाता थे, जिसमें से 83 ने वोटिंग में हिस्सा लिया था। चुनाव में एबीवीपी ने सभी 16 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन महागठबंधन ने सिर्फ 10 पदों पर ही दावेदारी पेश की थी। बताया जा रहा है कि महागठबंधन के पास काउंसिलरों की संख्या कम थी, इस वजह से कम प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया था। इस वजह से पहले से ही एबीवीपी की जीत के कयास लगाए जा रहे थे। पहले कार्यकारिणी सदस्यों के मतों की गिनती हुई, उसके बाद पदाधिकारियों की। करीब 12 बजे काउंसिलरों की गिनती पूरी हो गई थी, लेकिन एक बजे घोषणा हुई और सभी विजयी प्रत्याशियों को उसी समय प्रमाणपत्र दे दिया गया। घोषणा के बाद विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया, वहीं महागठबंधन समर्थक मुंह लटकाए वापस लौटे।

83 वोट पड़े थे अध्यक्ष पद के लिए

अध्यक्ष पद के लिए कुल 83 वोट पड़े थे, लेकिन उसमें से एक वोट को अवैध घोषित किया गया। उपाध्यक्ष पद के लिए 83 वोट पड़े थे, जिसमें तीन वोट अवैध घोषित किए गए। शेष सभी पदों के लिए सभी मत वैध रहे।

Whatsapp group Join

पद विजेता (वोट) हारे प्रत्याशी (वोट)

अध्यक्ष जयप्रीत मिश्र (48) आशीष कुमार महागठबंधन (24), दीपांकुर लाल (निर्दलीय) (10)

उपाध्यक्ष पुष्पांजलि कुमारी (55) मो. आयनन अली एनएसयूआई (25)

महासचिव रोहित कुमार (53) आनंदी यादव महागठबंधन (30)

संयुक्त सचिव आयुष सिंह (58) कृष्णबिहारी गर्ग महागठबंधन (25)

कोषाध्यक्ष शार्दुल कुमार (57) प्रफुल्ल कुमार टंडन महागठबंधन (26)

कार्यकारिणी सदस्य: (सभी जीते एबीवीपी) – अमृता कुमारी (54), प्रियंका कुमारी (54), मिथुन कुमार(54), सौरभ कुमार(53), सौरभ श्रीवास्तव (53), नेहा कुमारी (52), आयुष केसरी (50), निकेता कुमारी(50), समीक्षा कुमारी (50), समरेश कुमार (50), राज रंजन (47)

कार्यकारिणी सदस्य (सभी हारे सदस्य) महागठबंधन- रमन कुमार (24), पूर्णिमा कुमारी (30), गुंजन कुमारी(27), अविनाश कुमार (28), धीरेन्द्र कुमार (26)