भागलपुर: दानापुर से भागलपुर आ रही 13402 डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस के एसी कोच और जनरल कोच में मंगलवार को मैट्रिक परीक्षार्थियों ने मोकामा-पटना रेलखंड के मंझौली हॉल्ट के पास तोड़फोड़ की। इस घटना में एसी कोच के शीशे चकनाचूर हो गए। कई यात्रियों ने सीट के नीचे छिपकर जान बचाई। चेन पुलिंग कर करीब एक घंटे तक छात्र ट्रैक पर रखे पत्थर को बोगियों पर बरसाते रहे।

दानापुर से भागलपुर आ रही 13402 डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस के एसी कोच और जनरल कोच

छात्रों का उपद्रव देख कर यात्रियों ने फटाफट खिड़कियां बंद कर दी। उपद्रव देखकर स्कॉट पुलिस भी दुबक गई। ट्रेन रात सवा नौ बजे के करीब मोकामा पहुंची तो यात्रियों हंगामा करना शुरू कर दिया। फिर भी रेल पुलिस नहीं पहुंची।

एसी कोच के पीछे वाले जनरल कोच में सफर रहे भागलपुर के यात्री सुरेश, राजकुमार, संतोष, मोनी कुमारी ने बताया कि ट्रेन खुसरूपुर से खुलने के बाद छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। क‌र्इ्र छात्र जबरन एसी कोच में प्रवेश कर गए थे। इस बीच ट्रेन को मंझौली हॉल्ट के पास वैक्यूम कर रोक दिया। फिर एसी कोच और जनरल कोच पर रेलवे का पत्थर चलाने लगे।

Whatsapp group Join

छात्रों ने स्थानीय गांव के लोगों को भी बुला लिया था। करीब एक घंटे तक तोड़फोड़ करते रहे। छात्रों का उपद्रव देखकर स्कॉर्ट पुलिस भी गार्ड बोगी में जाकर छुप गई। राइट टाइम चल रही ट्रेन को जबरन कई जगहों पर रोके जाने से ट्रेन चार घंटे लेट हो गई। मोकामा स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।