नवगछिया :- नवगछिया थाना अंतर्गत मुमताज मोहल्ला निवासी राजेश कुमार देव ने अपराधियों द्वारा जबरदस्ती घर का ताला तोड़ कर कब्जा करने लेने का आरोप लगाया है। इस संबंध में राजेश कुमार देव ने नवगछिया थाना में पूर्व थाना प्रभारी संजय कुमार सुधांशु को लिखित आवेदन दिया था। राजेश कुमार देव ने आवेदन में लिखा है कि उनके घर में परिवारिक विवाद चल रहा था।

परिवारिक विवाद को लेकर न्यायालय के आदेश पर नवगछिया थाना के पूर्व थाना प्रभारी संजय कुमार सुधांशु एंव न्यायालय द्वारा अनुसंधान कर रहे अनुसंधान कर्ता महताव आलम की निगरानी में विवादित घर में ताला लगाया था, जिसकी चाभी नवगछिया थाने में है। लेकिन 3 जुलाई को दबंग प्रवृत्ति (अपराधियों) के लोगों ने घर का ताला तोड़ कर उस पर कब्जा कर लिया है। राजेश कुमार देव ने नवगछिया पुलिस को घर में पुनः ताला लगाऐ जाने एंव अपराधियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

बताते चलें कि विवादित घर को लेकर राजेश कुमार देव द्वारा बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अनुमंडलीय कार्यालय में 6 दिसम्बर 2017 को भी आवेदन दिया गया था। जिसमें लिखा है कि लोक प्राधिकार थाना अध्यक्ष नवगछिया की ओर से प्रतिवेदन प्राप्त किया गया एवं थाना अध्यक्ष नवगछिया से दूरभाष पर वार्ता की गई है।

Whatsapp group Join

उनके द्वारा बताया गया है कि परिवादी के आवेदन कांड संख्या 03/18 दिनांक 3 जनवरी 2018 है। अतः परिवादी के शिकायत पर कांड दर्ज कर लिया गया अंकित है। और साथ ही साथ राजेश कुमार देव ने यह भी आरोप लगाया है कि आवेदन दिए जाने के बाद भी इस पर अभी तक किसी प्रकार का कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है। नवगछिया थाना के वर्तमान प्रभारी सत्येन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मामला जमीन विवाद का है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। महीनो बीत जाने के बाद मगर अब तक किसी तरह के कार्यवाही नहीं हुआ आवेदक ने बताया कि कुछ दिन पहले राजेश कुमार देव ने DIG विकाश वैभव से मिल कर आवेदन दिया और क़ानूनी कार्यवाई की गुहार लगया लगाया है, DIG ने मामले को संज्ञान में लेते हुए नवगछिया थाना को छानबीन का आदेश दिया