बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीई) 2018 का रिजल्ट बुधवार को जारी हो गया है। पीसीबी (फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी) ग्रुप में मुजफ्फरपुर के अमन आयुष स्टेट टॉपर बने हैं। वहीं पटना के रहनेवाले अंकित रंजन पीसीएम (फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स) में 733 अंकों के साथ टॉपर घोषित किए गए हैं। एग्रीकल्चर में 433 अंकों के साथ भागलपुर नाथनगर के हुस्न मुबारक स्टेट टॉपर बने हैं।

बीसीईसीई ने वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट डाल दी है। अमन आयुष को 744 अंक मिले हैं। उसे नीट में ऑल इंडिया 1068 और ओबीसी में 3600 वीं रैंक मिली थी।

बीसीईसीई में कुल 39 हजार 226 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें पीसीएम में 11 हजार 228 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। वहीं पीसीबी में 1167 और कृषि में 298 अभ्यर्थी को सफलता मिली है। परीक्षा 29 और 30 अप्रैल को ली गयी थी। पीसएम ग्रुप में सफल अभ्यर्थी इंजीनियरिंग और फार्मेसी संस्थान में नामांकन ले पाएंगे। वहीं, पीसीबी से बिहार के सरकारी संस्थानों के बी फिजियोथेरेपी, बी ओक्युपेशनल थेरेपी, पारा मेडिकल के स्नातक स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन ले पाएंगे।

Whatsapp group Join

17 इंजीनियरिंग कॉलेजों की 3730 सीटों पर होगा नामांकन : इस बार प्रदेशभर के 17 इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन होगा। इसके लिए 3730 सीटें हैं। इसमें 50 फीसदी सीट सामान्य वर्ग के लिए और बाकी 50 फीसदी आरक्षित कोटि के लिए है। इसमें एससी के 10, एसटी के लिए एक, ईबीसी के लिए 18, बीसी के लिए 12 और आरसीजी के लिए तीन फीसदी सीटें आरक्षित हैं। चिकित्सा की 140 सीटों पर नामांकन होगा।

इन कृषि विवि में होगा नामांकन

बिहार कृषि विवि सबौर भागलपुर, मंडल भारती कृषि कॉलेज सहरसा, बीकेएस कृषि कॉलेज डुमरांव बक्सर, भोला पासवान शास्त्री कृषि कॉलेज पूर्णिया, डा. कलाम कृषि कॉलेज अर्रावाड़ी किशनगंज, नालंदा उद्यान कॉलेज नूरसराय, नालंदा

रिजल्ट जारी कर दिया गया है। काउंसिलिंग की तिथि जल्द घोषित की जायेगी। मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर डाल दी गई है।

– अनिल सिन्हा, ओएसडी, बीसीईसीई