नवगछिया: अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में यूनाइटेड फोरम अॅाफ बैंक यूनियंस की अगुवाई में मंगलवार को जिले के सभी सरकारी बैंकों में हड़ताल रही। इससे लाखों रुपए के कारोबार के प्रभावित होने की संभावना है हालांकि प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, एक्सिस, कोटक महेन्द्रा आदि बैंकों में कामकाज सामान्य रहा।
अॅाल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन की स्थानीय शाखा सचिव महेश शर्मा ने बताया कि स्थानीय शाखा के निर्णयानुसार प्रदर्शन का कार्यक्रम स्थगित रखा गया। हड़ताल के कारण जिले भर के सभी सरकारी बैंकों में कामकाज प्रभावित रहा तथा लाखों रुपए के चैकों का समाशोधन नहीं हो सका।