नवगछिया। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा आयोजित पूरे बिहार प्रदेश का ये देश है मेरा देश भक्ति समूह नृत्य प्रतियोगिता बिहार चैम्बर आफ कौमर्स पटना के सभागार में आयोजन किया गया। सम्मेलन के नवगछिया शाखा के सचिव बिनोद केजरीवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य से 20 टीमों ने भाग लिया था।

सभी टमों ने एक से बढ़कर एक देश भक्ति से ओतप्रोत नृत्य प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया। नवगछिया से बाल भारती विद्यालय के 20 बच्चों की टीम के साथ विद्यालय के प्रशासक डी पी सिंह व प्रशिक्षक निवास मोदी के कुशल नेतृत्व में तीन प्रस्तुतियां पेश की गई।

जिसमें नवगछिया को तिरंगा प्रस्तुति ऐ वतन वतन मेरे आबाद रहे तू, ग्रुप लीडर वैष्णवी यादुका, पर सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति का तृतीय पुरस्कार व मां तूझे सलाम प्रस्तुति जय भारती वन्दे भारती, ग्रुप लीडर, प्राची चिरानियां पर श्रेष्ठ प्रस्तुति का चतुर्थ पुरस्कार एवं प्रतिभागियों को सिल्वर मेडल देकर सम्मनित किया गया। शाखा के अध्यक्ष दिनेश सर्राफ ने बच्चों को आशिर्वाद दिया।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी आर्या श्री, वैष्णवी यादुका, प्राची चिरानियां, राधिका पंसारी, वैभव बुबना, केशव अग्रवाल, रितिका चिरानियां, आस्था, दिक्षा मावंडिया, मुस्कान 1,2, कोमल शर्मा, के कृतिका चिरानियां, अर्चिता शर्मा, नैन्सी शर्मा, माही मावंडिया, शुभम भुडोलिया, आशु, सृजन थे। टीम के साथ शाखा सचिव बिनोद केजरीवाल, स्कूल के प्रशासक डी पी सिंह, नृत्य शिक्षक निवास मोदी, शिक्षिका संगीता पंसारी और  स्वीटी चौधरी थे।