दोस्तों आपके द्वारा लगभग  ४२१ के करीब शाम ४ बजे तक प्रतिक्रिया प्राप्त हुआ मगर सबको कम समय में इस पोस्ट में डाल पाना संभव नही था कुछ गिने चुने प्रतिक्रिया को आपके सामने रख रहा हू| आप ने अपना बहुमूल्य समय निकाल कर अपनी प्रतिक्रिया दी इसके लिये धन्यबाद 

images

  1. आदित्य, दिल्ली – बजट में बिहार की जनता को गुमराह किया गया है
  2. रोहित, दिल्ली -यह रोजगार को बढावा देने वाला
  3. सीमा, भागलपुर -बजट न तो विकास की कोई दृष्टि है और न ही रोजगार से
  4. अली, तेतारपुर-इस बजट में विकास, गरीबी उन्मूलन और वित्तीय स्थायित्व को प्राथमिकता दी गई है।
  5. सुजीत, नगरह-बिजली और स्वास्थ्य के आवंटन पर बड़ी कैंची चलाई है.
  6. संदीप, नारायणपुर-इस बजट में विकास, गरीबी उन्मूलन और वित्तीय स्थायित्व को प्राथमिकता दी गई है।
  7. काजल, बिहपुर-पहली बार एक लाख 60 हजार करोड के बजट को प्रस्तुत किया गया है
  8. चन्दन, नवगछिया -बजट प्रतिक्रिया के लायक भी नहीं
  9. किशोर, रंगरा-यह बजट गांव, गरीब और किसान विरोधी  है.
  10. संतोष, रंगरा-देश में जल्द-से-जल्द जीएसटी लागू हो क्योंकि इसके लागू होने से बिहार सरकार को अच्छा राजस्व प्राप्त होगा
  11. राजू साह, गोपालपुर-राज्य के विकास कार्यों में गति मिलेगी
  12. रामरती यादव, खरिक-महागठवंधन सरकार द्वारा घोषित  समय सिमा के अंदर पूरा करने के लक्ष्य के अनुरूप बजट का प्रावधान किया गया है
  13. नितीश, कोल्कता-युवाओं और महिलाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है.
  14. निरंजन, कोल्कता-सरकार आम आदमी को केंद्र में रख कर काम कर रही है. इसी कारण बजट को विकासोन्मुखी बनाया गया है
  15. विजय साहू, कोलकता-ज्य में घोटाले का दौर है. अपराधी हावी हैं
  16. सुनील, चेन्नई-बिहार के किसानों की दशा-दिशा सुधारने के लिए कुछ भी नहीं है.
  17. आशीष, पटना-झूठे आंकड़ों के जरिये बिहार में विकास की जुमेलबजी चलती रही.
  18. रूपेश, पटना-इसका लाभ आम लोगों को मिलेगा
  19. सन्नी, भागलपुर-सरकार ने अपनी नाकामियों को  छिपाने की कोशिश की है
  20. लवली, कुरसेला-बजट में महिलाओं के लिए विशेष योजना पर चर्चा तक नहीं है
  21. राजीव, नवगछिया – सरकार ने बजट पेश करने में संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन नहीं किया है.