नवगछिया : रंगरा में मानव श्रृंखला के दौरान लेन में खड़ी कस्तूरबा स्कूली छात्रा बेहोश हो गयी उसे आनन पनन में पीएचसी में भर्ती किया गया, छात्रा अभी को होश आ गया है परिजन का कहना है कि डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही कर रहे है सही तरीके जाँच नहीं कर रहे वही डॉक्टर का कहना है कि धुप में खड़ी रहने के कारण बच्ची बेहोश हो गए है किसी प्रकार कि चिंता कि बात नहीं है कुछ देर आराम के बाद बच्ची ठीक हो जायेगी जानकारों के मुताबिक छात्रा चापर की निवासी बताई जा रही है ।