IMG_20170131_6218

नारायणपुर : पूज्य बापू इस काल खंड में भारत की भूमि पर मानव नहीँ बल्कि महामानव के रुप में अवतरित हुए थे जिन्होंने पूरे विश्व को भारत के आजादी आंदोलन के माध्यम से सत्य, दया और अहिंसा का संदेश दिया । उक्त बातें शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया के द्वारा गंगाघाट नारायणपुर स्थित कार्यालय में राष्ट्रपिता पूज्य बापू की पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मिशन के सचिव डॉ. सुभाष कुमार विद्यार्थी ने कहा । उन्होने कहा की पूज्य बापू के द्वारा बताये गये रास्ते पर चलना ही सच्चे अर्थ में उनके प्रति श्रद्धांजलि होगी । सामाजिक प्रोग्रेसिव संस्था की सचिव मंजु वर्मा ने कहा की गांघी जी पेशे से वेरिस्टर होने के नाते उन्हे किसी चीज़ की कमी नहीँ थी लेकिन अफ्रीका में अश्वेतों पर हो रही अत्याचार ने उन्हे झकझोर दिया और उन्होने अपना आंदोलन अफ्रीका से ही प्रारंभ कर पूरे जीवन को राष्ट्र को समर्पित कर दिया । वास्तव में आज के भौतिक वादी एवं वैज्ञानिक युग में मात्र विचार के माध्यम से उन्होने लोगों में क्रांति ला दी और भारत को आजादी दिलाई । उनके जीवन से हम पूरे समाज को सीख लेने की आवश्यकता है ताकि समाज और राष्ट्र में अमनचैन का वातावरण कायम हो सके । इस अवसर पर अमरनाथ मिश्र, डॉ. सुधांशु कुमार, शिवराज कुमार, पंकज कुमार गुप्ता, पप्पू पोद्दार, रमेश साह, चंद्रशेखर यादव, गोपाल कुमार भारती, ओम प्रकाश गुप्ता, अमर गुप्ता, रामविलास कुशवाहा, रेणु भारती, अरुणा देवी, त्रिवेणी देवी, नन्दनी भारती, सृष्टि भारती, सत्यभामा देवी आदि ने बापू की जीवनी और उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने की बात कही ।