देश भर की जनता को राहत देते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने एटीएम से निकासी की सीमा बढ़ा दी है। एटीएम से अब रोजाना 4500 की जगह 25,000 रुपए निकाले जा सकेंगे, हालांकि खाते से हर सप्ताह 50000 रुपए निकासी की लिमिट फिलहाल जारी रहेगी। वहीं करंट अकाउंट के जरिए निकासी सीमा को 50000 रुपए प्रति सप्ताह से बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दी है।

DSC_2283--621x414

पिछले साल 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद से ही 220000 एटीएम में 13000 करोड़ रुपए रोजाना डाले जा रहे थे। अब स्थिति कुछ बेहतर हुई लेकिन अभी भी बैंकों में और एटीएम के बारह लाइन लगी हुई हैं। फिलहाल एटीएम में 9000 करोड़ रुपए प्रतिदिन डाले जा रहे हैं। गौरतलब है कि 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोटों को बंद कर दिया था, जिसके बाद से ही देशभर में लोग बैंकों में पुराने नोट जमा करवाने और नए नोट लेने के लिए कतारों में लगे हैं।