नारायणपुर : प्रखंड के विभिन्न सड़कों पर लोगों द्वारा अतिक्रमण को लेकर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध प्रशासन मुस्तैद दिख रही है. नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार के निर्देश पर 14 नंबर सड़क बीरबन्ना चौक से बलाहा, मधुरापुर बाजार होते हुए प्रखंड मुख्यालय तक अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नारायणपुर सीओ रामजपी पासवान ने सरकारी अमीन से मापी करवा कर 355 अतिक्रमणकारी लोगों के विरुद्ध चिन्हित कर जमीन खाली करने का नोटिस भेजा गया है. नोटिस में अतिक्रमण हटाने का लोगों को 20 दिन का टाईम दिया गया है.

अन्यथा प्रशासन द्वारा बुलडोजर लगाकर खाली करवाने पर खर्च भी अतिक्रमणकारी को देना होगा. वहीं सीओ रामजपी पासवान ने बताया कि अप्रेल माह में स्थानीय पुलिस व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बुलडोजर चलाकर नारायणपुर को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा. जिसमें 14 नंबर सड़क बीरबन्ना से प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर, गंगा जहाज घाट नारायणपुर से सीमा क्षेत्र गनौल भंवरा तक, मधुरापुर बाजार बीच गली में इशाक पथ रुबी टेलर से मदरसा तक,

सब्जी मंडी से नारायणपुर बसस्टैंड तक, मधुरापुर बाजार काली मंदिर रोड, नारायणपुर चौक से मनोहरपुर चौक, रायपुर चौक से पहाड़पुर चौक, बीरबन्ना चौक से 14 नंबर सड़क सतियारा भ्रमरपुर होते हुए हटिया चौक नंन्हकार ढाला तक, भवानीपुर गांव में 13 नंबड़ सड़क, बलाहा पैठान टोला सहित अन्य जगहों की सुची बनाई जा रही हैं. जिसे नोटिस भेजा जा रहा है जल्द ही अगर जनप्रतिनिधियों का सहयोग रहा तो नारायणपुर प्रखंड को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा.

Whatsapp group Join