अनुमंडल अस्पताल में 32 वर्षों तक दिया योगदान

Hin_Badhai_c-5

नवगछिया  : नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में पदस्थापित फार्मासिस्ट शशि शेखर चौधरी को मंगलवार को सेवानिवृत्ति होने पर अस्पताल अधीक्षक बीपी राय द्वारा कार्यक्रम सह सम्मान समाराेह आयोजित कर फार्मासिस्ट को विदाई दी गई . इस मौके पर शशि शेखर चौधरी को फूल माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया . मालूम हाे की भागलपुर जिला में मात्र 2 फार्मासिस्ट के पद पर नियुक्ति है . जिसमें एक पिरपैती व दूसरा नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में पदस्थापित थे. शशि शेखर चौधरी के सेवानिवृत्ति होने से भागलपुर में मात्र एक फार्मासिस्ट ही बज गए हैं . शशि शेखर चौधरी ने अपने कार्यकाल की शुरुआत अमरपुर पीएचसी से किया था. उनका पहला योगदान अमरपुर पीएचसी में था. उसके बाद उनका तबादला नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में हाे गया फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत थे . यहां वह करीब 32 वर्षों से अपना योगदान दे रहे थे. मगर समय पूरा होने के बाद मंगलवार को उन्हें विदाई दी गई . इस मौके पर वस्त्र प्रदान कर उनकी लंबी आयु के लिए कामना की गई . इस मौके पर अस्पताल अधिक्षक डॉ विपी राय ने कहा कि शशी बाबू हाथ छुड़ा सकते है. मगर दिल से नहीं जा सकते है. वहीं इस मौके पर डॉ ज्योत्स्ना झा , डॉ अंजू तूरियार, डॉ देवव्रत, अंजनी कुमार, दिनेश यादव, विभाष सिंह, अजय सिंह, अजीत कुमार, पंकज झा, कैलाश यादव व अस्पताल के सभी क्रर्मी द्वारा उन्हें विदाई दी गई.