गोपालपुर : अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया मुकेश कुमार के मिशन जागृति के तहत गोपालपुर प्रखंड के 89सरकारी विद्यालयों में से शुक्रवार की सुबह को प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों द्वारा 58विद्यालयों का औंचक निरीक्षण किया. एक साथ सभी पंचायतों के प्रमुख विद्यालयों का औंचक निरीक्षण किये जाने से शिक्षकों में हडकंप मच गया है.

मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर बीडीओ प्रियंका द्वारा सैदपुर पंचायत के सात, बीडीओ इस्माइलपुर श्वेता द्वारा तिनटंगा करारी के तीन बीडीओ नारायणपुर सत्येन्द्र द्वारा बाबू टोला कमलाकुंड पंचायत के दो, बीडीओ नवगछिया राजीव कुमार रंजन द्वारा गोपालपुर डिमाहा पंचायत के 5,बीडीओ रंगरा रघुनंदन आनंद द्वारा गोपालपुर डिमाहा पंचायत के 5,नवगछिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास द्वारा सुकटिया बाजार पंचायत के तीन, सहायक जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी इबरार आलम द्वारा सुकटिया बाजार पंचायत के तीन, सीओ रंगरा जितेन्द्र राम द्वारा डुमरिया चपरघट पंचायत के छह,

सीओ नवगछिया उदय कृष्ण यादव द्वारा डुमरिया चपरघट पंचायत के तीन, एम ओ बिहपुर अंजनी कुमार द्वारा मकंदपुर पंचायत के छह, मुकेश कुमार एमओ खरीक द्वारा चार, कौशल राय पीओ गोपालपुर द्वारा अभिया पचगछिया पंचायत के पाँच, निरंजन राय पीओ रंगरा द्वारा गोसाईंगाँव पंचायत के तीन व विवेक कुमार एमओ रंगरा द्वारा गोसाईंगाँव पंचायत के तीन विद्यालयों का औंचक निरीक्षण किया किया गया. औंचक निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों ने विद्यालय के पठन पाठन व एमडीएम को देखा. बीडीओ गोपालपुर ने बताया कि सभी पदाधिकारियों द्वारा अपनी अपनी रिपोर्ट अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार को अपनी अपनी अनुशंसा के साथ सौंपा जाएगा.

Whatsapp group Join