इस साल उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल खत्म हो रहा है ऐसे में नए उपराष्ट्रपति के लिए खोज शुरू हो गया है. और इस रेस में जो नाम आ रहा है उसमे सबसे आगे हैं भाजपा के वरिष्ठ नेता और मधुबनी संसदीय क्षेत्र के सांसद हुकुमदेव नारायण यादव हैं. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक मोदी सरकार के अन्दर इस बात पर मंथन चल रही है

hamid-ansari_650x400_41464509573

सरकार के इस फैसले से जिन एससी-एसटी परिवार के पास 2.5 लाख रुपए आय है उन परिवार के बच्चों को छात्रवृत्ति मिलेगी जबकि ओबीसी परिवार जिनकी आय एक लाख रुपए तक है उनको छात्रवृति का लाभ मिलेगा.

hukumdev narayan yadav 9 feb

Whatsapp group Join

कैबिनेट के इस फैसले से तकनीकी कॉलेजों में राज्य के भीतर या बाहर पढ़ रहे छात्र-छात्रा जिनकी छात्रवृत्ति रुकी हुई है वो फिर से फिर शुरू हो जाएगी. इसके लिए भौतिक सत्यापन कराया जाएगा जिसमे सरकारी शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को प्राथमिकता दिया जाएगा.