04 naugachia narayanpur abvp

नारायणपुर – प्रखंड के नगरपाडा उत्तर पंचायत के दुर्गा मंदिर से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नारायणपुर इकाई के पुवॆ  नगर मंत्री सुमित यादव के नेतृत्व में शनिवार को सैकड़ों अभाविप कायॆकर्ता के साथ 100 मीटर के तिरंगा यात्रा के साथ डीयू बचाओ मार्च निकाला गया. तिरंगा यात्रा का मुख्य रूप से नारा था हिंदुस्तान में रहना होगा तो वंदेमातरम् कहना होगा .तिरंगा माचॆ  नारायणपुर से मधुरापुर बाजार का भ्रमण सहित विभिन्न चौक चौराहे  होते हुए बलाहा बजरंगबली मंदिर के पास समापन समारोह पुवॆक हुआ  कार्यक्रम की शुरुआत जे पी काॅलेज  प्राचार्य प्रो बिभांशु मंडल ने शुरुआत  करते हुए कहा तिरंगा मार्च का  मुख्य उद्देश्य हिंदुस्तान के बिरोधी  जो दिल्ली के जे एन यू में बराबर  देश बिरोधी नारे लगाते हैं और हमारे  देश के नेता चुपचाप तमाशा देखने में  मशगूल रहते है जिसके कारण बिरोधियों का मनोबल हमेशा उपर  उठ रहा है.जिसके विरोध में  युवाओं की टोली आगे बढ कर देश विरोधी को मिट्टी पलित करने का फैसला लिया बौद्धिक प्रमुख सुशील पंडित एवं डा सुभाष कुमार बिधार्थी के नेतृत्व में युवाओं ने देश बिरोधी को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया और  आहवान किया व एक जुट होने का  संदेश दिया. प्रदर्शन कारियों के हाथ में तिरंगा व कई तरह के स्लोगन लिखी तख्तीयाॅ थी प्रदर्शन में काफी तदाद में छात्र शामिल हुए मौके पर नगर मंत्री पंकज कुमार, ऑदोलन प्रमुख चितरंजन सिंह, राजकुमार, नीतीश, प्रवीण, अजय, हंसराज, साजन, नंदन, प्रेम,रमेश, सुमन, ब्रजेश,  सुशील,मोती सहित सैकड़ों की  तदाद में युवाओं ने भाग लिया.